जातिवाद कि सत्तानीति ०१

जय हिन्द साथियों ,
मैं सन्नी राज इस देश में हो रहे जातिवाद पे अपना विचार प्रकट कर रहा हूं। अगर कुछ गलती हो जाए तो माफ़ी चाहूंगा।
इस देश में जातिवाद को बढ़ावा इस देश का सिस्टम दे रहा है आज इस देश के गलत सिस्टम के कारण ही कोई व्यक्ति जातिवाद को बढ़ावा देता है सिस्टम में सुधार होना अनिवार्य है। आज एक व्यक्ति नेता बनता हैं , अपने काविलियत के दम पर या अपने ईमानदारी के बदौलत नहीं बल्कि जातिवाद के बदौलत बनता हैं। अगर देश से जातिवाद खत्म कर दिया जाए तो नेताओं के पास वोट मांगने का कोई और मुद्दा नहीं रह जाएगा। आज नेता जिस जाती के बदौलत सत्ता में आते हैं उन्हीं का शोषण करते हैं और भोली भाली जनता सिर्फ इस लिए खुश रहते हैं क्योंकि नेता उसके जाती समुदाय का हैं। मैं कभी कभी सोचता हूं कि अगर देश से जाती धर्म जैसे चीज़े खत्म हो जाएं तो नेता क्या करेंगे उनके पास कौन सा मुद्दा होगा सत्ता में आने का ?






आज यादव नागरिक यादव नेता चाहता है,

दलित ,दलित नेता चाहता है 

ब्राह्मण ,ब्राह्मण नेता चाहता है 

मुस्लिम,मुस्लिम नेता चाहता है ।

एक शब्द में बोलूं तो हर नागरिक अपने जाति समुदाय को सत्ता में देखना चाहता है चाहें वो नेता कितना भी भ्रष्ट क्यों ना हों।

सबसे ज्यादा आश्चर्य तो मैं तब होता हूं जब देखता हूं कि नेता भ्रष्ट हैं फिर भी कुछ नागरिक उसी के गुण गाते हैं, वो जो कट्टर वाले फैन होते हैं ना यूं समझिए वैसे ही। वो व्यक्ति उस नेता के बारे में एक भी गलत शब्द नहीं सुन सकता हैं। देश के बरबादी के पीछे ये भी एक बहुत बड़ा कारण है।


आगे और भी अपनी विचार धारा आपसे व्यक्त करूंगा फिलहाल आप अपना प्यार आशीर्वाद बनाएं रखिए 

अगर कोई सवाल या कुछ बाते साझा करनी हो तो आप मुझेसे किसी भी सोशल मीडिया माध्यम से कर सकते हैं।

 (@sspd_sunny_raj )

Email ✉️. contact2sspd@zohomail.in

Comments