क्या राजनेता आपके अधिकार के लिए लड़ता है ?-1
जय हिन्द बंधुओ,
एक राजनेता कभी भी आपके अधिकार के लिए नहीं लड़ सकता अपितु वो आपसे आपका अधिकार भी छिन लेता है। चलिए इसी चीज़ को कुछ उदाहरण के तौर पर समझते हैं।
उदाहरण:१
• एक आम नागरिक अपने जाती समुदाय को अपने पक्ष में करता है और वो एक सांसद भी बन जाता हैं फिर वो उस आम नागरिको का शोषण करता है। इस बात से बेखबर वो आम नागरिक उसका कट्टर समर्थक बन जाता हैं। कायदे से इस सांसद को जमीनी स्तर पर कार्य कर लोगो कि समस्या का निवारण करना चाहिए था किंतू वो काम नहीं कर जातिवाद को समाज में बढावा देता है, किसी और जाती समुदाय (ब्राह्मण, दलित, क्षत्रिय,यादव)को राजनीती में नहीं आने देता है अगर कोई आने का प्रयास करता है तो उसे दबाने के लिए उस आम नागरिक (जातिगत) को अपने दल का कार्यकर्ता घोषित कर देता है, वही वो नेता यहीं नहीं रुकता है वो नेता अपने परिवार और रिश्तेदारों को राजनीती में उतार देता है।
• तत् पश्चात् वो नेता अपने जाति समुदाय के साथ बार बार धोखा करता है और इस बात से बेखौफ आम नागरिक उसका कट्टर समर्थक बन जाता हैं सिर्फ इस लिए क्योंकि वो उसके जाती समुदाय का हैं।
उदाहरण:२
follow us.
SSpD Sunny Raj 
Comments
Post a Comment