जिंदगी कि जंग
किसी महान इंसान ने कहा है कि कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती।।।।
हर इंसान का जीने का तरीका अलग अलग हैं, मेरे समझ से जिंदगी को जीना आसान है किन्तु उसमें जो चुनौतियां आती हैं , जो कष्ट आती है , उनका सामना करना बहुत मुश्किल है।
और इसी मुश्किल से लड़ कर चुनौती स्वीकार कर और जो कष्ट से लड़ता है
जिंदगी का जंग वही जीतता है।।
जय हिंद
वन्दे मातरम्
इंकलाब ज़िंदाबाद
भारत माता कि जय
SSpD Sunny Raj

Comments
Post a Comment